Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्थिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 13,900 अंक के पार

हमें फॉलो करें आर्थिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 13,900 अंक के पार
, शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (10:50 IST)
मुंबई। आर्थिक समीक्षा पेश किए जाने से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने 5 कारोबारी सत्रों की गिरावट से शुक्रवार को वापसी की। बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 403.16 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,277.52 अंक पर कारोबार कर रहा था।
ALSO READ: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार पार
इसी तरह एनएसई का निफ्टी 118.65 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,936.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं। इनके विपरीत ऐक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस नुकसान में रहीं। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,917.76 अंक और निफ्टी 827.15 अंक गिरा था।
विश्लेषकों का मानना ​​है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी गई। सरकार शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2020-21 को पेश करने वाली है। इसके बाद सोमवार यानी 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया जाएगा। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 3,712.51 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।
 

शुक्रवार को कारोबार के दौरान एशियाई बाजार तेजी में चल रहे थे। हालांकि यह सप्ताह पिछले कई महीनों का सबसे खराब रहने वाला है। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.18 प्रतिशत बढ़कर 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : संसद पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में शुरू होगा संसद का बजट सत्र