Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिलायंस व बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें mumbai stock market
, बुधवार, 23 मार्च 2022 (11:03 IST)
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंकों से अधिक चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक में हुई लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।
 
30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने पिछले दिवस की तेजी का सिलसिला कायम रखते हुए शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाई। सेंसेक्स 427.26 अंकों की बढ़त के साथ 58,416.56 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 126.9 अंकों की तेजी के साथ 17,442.40 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शुरुआती कारोबार में लाभ में रहे। इसके उलट भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया और इंफोसिस के शेयरों को शुरुआती नुकसान उठाना पड़ा।
मंगलवार को सेंसेक्स 696.81 अंकों की तेजी के साथ 57,989.30 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी भी 197.90 अंक मजबूत होकर 17,315.50 अंक पर रहा था। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, हांगकांग और टोकियो के सूचकांक दोपहर के सत्र में बढ़त पर कारोबार कर रहे थे, वहीं शंघाई के बाजार में थोड़ी गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार पिछले दिवस काफी हद तक बढ़त पर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत बढ़कर 117.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 384.48 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, हिलेरी क्लिंटन हुईं कोरोना से संक्रमित, खुद को किया होम क्वॉरंटाइन