मुंबई। एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी को देखते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछल गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 211.04 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 52,695.71 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 65.10 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 15,787.30 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी दर्शाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 166.07 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 52,484.67 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 42.20 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 15,722.20 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 982.80 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत गिरकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)