Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ
, बुधवार, 13 जून 2018 (17:40 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों में रही घट-बढ़ के बीच आईटी और टेक समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.64 अंक की बढ़त के साथ 35,739.16 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 13.85 अंक की तेजी के साथ 10,856.70 अंक पर बंद हुआ।
 
 
औद्योगिक उत्पादन के सकारात्मक आंकड़ों के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 35,835.44 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 35,877.41 अंक के उच्चतम और 35,715.96 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 35,739.16 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियां हरे निशान में 15 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी तेजी के साथ 10,887.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,893.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,842.65 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,856.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियां तेजी में और 22 गिरावट में रहीं।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे की प्रतीक्षा में एशियाई बाजारों में कारोबार सुस्त रहा। ब्याज दर बढ़ाए जाने की आशंका के मद्देनजर निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी भी अब अधिक बढ़ी हुई है। इस शुक्रवार को अमेरिका चीन के करीब 50 अरब डॉलर के उत्पादों की सूची जारी करने वाला है जिस पर 25 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाया जाना है।
 
दिग्जज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत यानी 73.65 अंक की गिरावट में 16,077.51 अंक पर और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत यानी 36.63 अंक की गिरावट में 17,028.87 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,834 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,380 में गिरावट और 1,297 में तेजी रही जबकि 157 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSNL का शानदार ऑफर, 148 रुपए में रोज मिलेगा 4 जीबी डेटा