मुंबई। अमेरिका के ईरान पर हमला करने की चेतावनी से वैश्विक स्तर पर बनने दबाव के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार धराशाई हो गया। बीएसई का सेंसेक्स 407 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107 अंक फिसल गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंक फिसलकर 39,194.49 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 107.65 अंक गिरकर 11,724.10 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली कंपनियों में कम बिकवाली हुई जबकि छोटी कंपनियां बढ़त बनाने में सफल रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत गिरकर 14,629.59 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत चढ़कर 14,084 अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स मामूली 7 अंकों की बढ़त लेकर 39,608.25 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 39,617.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद बिकवाली का दबाव बना, जो कारोबार के अंतिम चरण तक बना और आखिरी चरण में यह 39,121.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले सत्र के 39,601.63 अंक की तुलना में 1.03 प्रतिशत अथात 407.14 अंक गिरकर 39,194.49 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी मामूली 4 अंकों की गिरावट लेकर 11,827.60 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 11,827.95 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली शुरू होने पर यह 11,705.10 अंक के निचले स्तर तक फिसला।
आखिर में यह पिछले दिवस के 11,831.75 अंक की तुलना में 0.91 प्रतिशत अर्थात 107.65 अंक गिरकर 11,724.10 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 10 हरे निशान और 39 लाल निशान में रहे जबकि 1 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में कुल 2,649 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,295 गिरावट और 1,185 बढ़त में रहीं जबकि 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)