Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका चीन विवाद को लेकर शेयर बाजार में नौवें दिन भी जारी रही बिकवाली

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका चीन विवाद को लेकर शेयर बाजार में नौवें दिन भी जारी रही बिकवाली
, सोमवार, 13 मई 2019 (21:03 IST)
मुंबई। अमेरिका-चीन विवाद को लेकर विदेशी बाजारों में मचे कोहराम के बीच अमेरिका द्वारा कई भारतीय दवा कंपनियों समेत 20 कंपनियों के खिलाफ अवैध रूप से दवाओं के मूल्य निर्धारित करने का मामला दर्ज कराए जाने की खबरों से स्वास्थ्य समूह में भारी बिकवाली देखी गई जिसके दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार नौवें दिन लाल निशान में बंद हुए।
 
स्वास्थ्य, बिजली, तेल एवं गैस और इंडस्ट्रियल्स समूहों में हुई चौतरफा बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 372.17 अंक टूटकर 37,090.82 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 130.70 अंक उतरकर 11,148.20 अंक पर बंद हुआ।
 
अमेरिका ने ल्युपिन, अरविंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, जाइडस और ग्लेनमार्क समेत 20 कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि ये कंपनियां अवैध रूप से मूल्य निर्धारण करती हैं और दवाओं के दाम बढ़ाती हैं। इस खबर से स्वास्थ्य समूह के सूचकांक में सोमवार को सर्वाधिक 3.53 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स तेजी के साथ सोमवार को 37,491.30 अंक पर खुला। सेंसेक्स में दिनभर उठापटक जारी रही लेकिन कारोबार के अंतिम पहर में इसमें चौतरफा बिकवाली हावी हो गई। कारोबार के दौरान यह 37,583.57 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,999.84 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.99 फीसदी की गिरावट में 37,090.82 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 6 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष 24 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी की शुरुआत गिरावट में 11,258.70 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 11,300.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,125.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.16 प्रतिशत की गिरावट में 11,148.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियां गिरावट में और 10 तेजी में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 1.84 प्रतिशत यानी 265.17 अंक की गिरावट में 14,124.59 अंक पर और स्मॉलकैप 2.15 प्रतिशत यानी 303.67 अंक की गिरावट में 14,105.73 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,644 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,840 में गिरावट और 621 में तेजी रही जबकि 183 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दादी इंदिरा के नाम पर प्रियंका वाड्रा ने मध्यप्रदेश में मांगे वोट, मोदी को गरीब व किसान विरोधी बताया