Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में मामूली तेजी

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में मामूली तेजी
, सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (18:10 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों के बावजूद रियल्टी और स्वास्थ्य समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.19 अंक की बढ़त में 34,450.77 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 20.65 अंक की बढ़त में 10,584.70 अंक पर बंद हुआ।
 
 
शेयर बाजार में सोमवार को दिनभर उथल-पुथल रही। मजबूती के साथ 34,493.69 अंक पर खुला सेंसेक्स सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही तेजी से 34,663.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में एचडीएफसी बैंक और कोल इंडिया के शेयरों में हुई बिकवाली से यह 34,259.27 अंक के निचले स्तर तक गया और अंतत. गत दिवस की तुलना में 0.10 प्रतिशत की तेजी में 34,450.77 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियां तेजी में और 15 गिरावट में रहीं।
 
निफ्टी भी तेजी के साथ 10,592.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,638.35 अंक के उच्चतम और 10,514.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.20 प्रतिशत की बढ़त में 10,584.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी और 23 में गिरावट रही।
 
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बांड यील्ड के जनवरी 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 2.99 फीसदी पर पहुंचने से वैश्विक बाजारों में गिरावट रही लेकिन कारोबार के शुरुआती घंटे में टीसीएस के बाजार पूंजीकरण के 100 अरब डॉलर पर पहुंचने से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली और भारतीय शेयर बाजार तेजी बरकरार रख पाए।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत यानी 20.65 अंक की तेजी में 10,584.70 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप भी 96.17 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी में 18,274.20 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,847 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,399 में तेजी, 1,284 में गिरावट और 164 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश राणा केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी