श्राद्ध पक्ष के सोलह दिनों में अपने पितरों के निमित्त तर्पण और ब्राह्मण भोज करवाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है, जिसे पूर्ण कर पूरे परिवार को सुखी एवं ऐश्वर्यवान बना सकते हैं।
पितृ पक्ष में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि श्राद्ध करते समय यह संकल्प अवश्य लें।
* संकल्प लेकर ब्राह्मण भोजन कराएं या सीधा इत्यादि दें। ब्राह्मण को दक्षिणा अवश्य दें।
* भोजन कैसा है, यह न पूछें।
* ब्राह्मण को भी भोजन की प्रशंसा नहीं करनी चाहिए।
* सीधा पूरे परिवार के हिसाब से दें।
इस प्रकार आप पितरों को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लेकर अपने कष्ट दूर कर सकते हैं।