Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पवित्र श्रावण मास 28 जुलाई से आरंभ, यह 7 बहुत सरल उपाय हैं खास आपके लिए...मिलेगी हर चिंता से मुक्ति

Advertiesment
हमें फॉलो करें पवित्र श्रावण मास 28 जुलाई से आरंभ, यह 7 बहुत सरल उपाय हैं खास आपके लिए...मिलेगी हर चिंता से मुक्ति
28 जुलाई 2018 से श्रावण का पावन महीना आरंभ हो रहा है। इस मास में अधिकाधिक पूजन का महत्व है लेकिन अगर व्यस्तता के चलते आप ऐसा न कर पाएं तो हम लाए हैं बहुत सरल उपाय जिन्हें सुविधानुसार आजमाया जा सकता है। 
 
1. सावन में किसी नदी या तालाब जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं। जब तक यह काम करें, मन ही मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें। यह धन प्राप्ति का बहुत ही सरल उपाय है।
 
2. घरेलू परेशानियों, पारिवारिक कलह इत्यादि के निदान के लिए सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गल की धूप दें।
 
3. विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन में रोज शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। इससे शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं।
 
4. सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
 
5. सावन में गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
 
6. सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निपटकर समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
 
7. सावन में रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस सावन में अवसर हाथ से न जाने दें, बहुत सरलता से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ शंकर