Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावन का सोमवार आज : क्या करें, क्या न करें, जानिए 10 नियम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावन का सोमवार आज : क्या करें, क्या न करें, जानिए 10 नियम
, सोमवार, 18 जुलाई 2022 (11:26 IST)
Sawan ka first somwar 2022: 14 जुलाई 2022 से सावन का माह प्रारंभ हो चुका है। श्रावण मास का पहला सोमवार 18 जुलाई यानी आज है। आओ जानते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या नहीं।
 
क्या करें :
1. इस दिन व्रत रखकर एक समय ही भोजन करें। यदि पूर्णोपवस रख सके तो बेहतर है। दिनभर व्रत रखकर केवल एक ही बार नमकरहित भोजन ग्रहण करें। व्रत के दौरान फल का प्रयोग कर सकते हैं।
2. इस दिन शिवलिंग की पूजा के साथ ही माता पार्वती की पूजा भी करें। 
 
3. श्रावण में सफेद पुष्प, सफेद चंदन, अक्षत, पंचामृत, सुपारी, फल, गंगा जल अथवा सादे पानी से भगवान शिव-पार्वती का पूजन करें तथा पूजन के समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप निरंतर करते रहे।
 
4. इन दिनों शिव के मंत्रों, चालीसा, आरती, स्तुति, कथा आदि का अधिक से अधिक वाचन करें अथवा सुनें।
 
5. गरीबों को भोजन कराएं। यथाशक्ति दान करें।
webdunia
Shivling
क्या न करें :
1. इस दिन शिवजी को केकती के फूल और लाल फूल अर्पित न करें। हल्दी, कुमकुम, सिंदूर या रोली भी न चढ़ाएं। तुलसी, नारियल और तिल भी अर्पित न करें।
 
2. शिवजी के सामने शंख न बजाएं और न ही शंख से जल अर्पित करें।
 
3. शिवजी के सामने ताली या गाल न बजाएं।
 
4. इस दिन किसी भी प्रकार का नशा न करें। केश या नाखुद न काटें और शरीर पर तेल न लगाएं।
 
5. किसी का अपमान न करें। खासकर देवता, माता-पिता, गुरु, जीवनसाथी, मित्र और मेहमान। किसी भी जीव को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज मंदिरों में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब, जानिए मंदिर में कैसे करें शिव पूजन