भोलेनाथ को क्यों नहीं चढ़ते हैं ये 10 प्रकार के फूल
, शनिवार, 30 जुलाई 2022 (16:27 IST)
Shiv ji ko kya nahi chadana chahiye : श्रावण मास में शिवलिंग की पूजा का खासा महत्व और पुण्य मिलता है। शिव पूजा में बहुत सावधानी रखना होती है क्योंकि उन्हें हल्दी, कुमकुम, रोली, मेहंदी, तुलसी आदि अर्पित करना वर्जित है। उसी तरह उन्हें कुछ ऐसे भी फूल है जिन्हें चढ़ाने से पूजा का फल नहीं मिलता है। उन्हीं में से खास 10 फूलों के नाम।
1. केतकी के फूल
2. मदंती के फूल
3. केवड़ा के फूल
4. जूही के फूल
5. कैथ के फूल
6. कदंब के फूल
7. बहेड़ा के फूल
8. वैजयंती के फूल
9. शिरीष के फूल
अगला लेख