लग्नानुसार किस ज्योतिर्लिंग की करें आराधना, जानिए
श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा, अर्चना, भक्ति करने से अनन्य फल की प्राप्ति होती है, पृथ्वी पर 12 ज्योतिर्लिंग हैं.. 12 ही राशि और 12 ही लग्न हैं। जन्म लग्न और राशि के अनुसार शिव पूजा करना शुभ फलदायी होता है।
मेष लग्न और राशि - ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
वृषभ लग्न और राशि - बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
मिथुन लग्न और राशि - त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
कर्क लग्न और राशि - भीमशंकर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
सिंह लग्न और राशि - महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
कन्या लग्न और राशि - घृणेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
तुला लग्न और राशि - रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
वृश्चिक लग्न और राशि - नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
धनु लग्न और राशि - सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
मकर लग्न और राशि - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
कुंभ लग्न और राशि - केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।
मीन लग्न और राशि - विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना करें।