Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रावण मास में शिवजी की पूजा के ये हैं खास 7 दिन

हमें फॉलो करें श्रावण मास में शिवजी की पूजा के ये हैं खास 7 दिन

अनिरुद्ध जोशी

इस बार श्रावण माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 25 जुलाई 2021 रविवार हो होगा और 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा। 22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन के दिन श्रावण मास समाप्त हो जाएगा और भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी। वैसे तो सावन माह के प्रत्येक दिन शिवजी की पूजा की जाती है परंतु इस माह में कुछ ऐसे खास‍ दिन भी होते हैं ज‍बकि शिवपूजा का महत्व बढ़ जाता है। आओ जानते हैं ऐसे की 5 खास दिनों के नाम।
 
 
1. कालाष्टमी : श्रावण माह में 31 जुलाई 2021 शनिवार को कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भैरव बाबा के लिए व्रत रखा जाता है। भैरव बाबा के साथी ही शिव की पूजा का भी महत्व है।
 
2. प्रदोष व्रत : 5 अगस्त 2021 गुरुवार को कृष्ण प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त शुक्रवार को शुक्ल प्रदोष व्रत रखा जाएगा। जिस तरह एकादशी विष्णुजी को समर्पित व्रत है उसी तरह प्रदोष शिवजी को समर्पित व्रत है।
 
3. शिवरात्रि : 6 अगस्त 2021 शुक्रवार को शिवरात्री रहेगी। श्रावण मास की शिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। मासिक शिवरात्रि हर माह रहती है। इस दिन शिवपूजा का खास महत्व रहता है। इस दिन कृष्‍ण चतुर्दशी रहती है। इसके बाद 21 तारीख को शुक्ल चतुर्दशी को भी यह व्रत रखा जाता है।
 
4. हरियाली तीज : 11 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा। हरियाली तीज से एक दिन पहले सिंजारा दूज मनाया जाता है। इस दिन माता पार्वती के साथ शिवजी की पूजा होती है।
 
5. नागपंचमी : 13 अगस्त 2021 शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी का त्योहार रहेगा। इस दिन नागदेव के साथी ही शिवजी की पूजा भी की जाती है। 
 
6. श्रावण पूर्णिमा : 22 अगस्त 2021 रविवार को श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन श्रावण समाप्त हो जाएंगे तो व्रत का समापन और शिवपूजा का महत्व रहेगा। 
 
7. सोमवार : श्रावण माह में सोमवार को शिवजी की पूजा करना का खासा महत्व रहता है। तभी तो सावन के सोमवार कहते हैं।
 
उत्तर भारतीयों के लिए सावन सोमवार के दिन :
1. रविवार, 25 जुलाई 2021 श्रावण मास का पहला दिन
2. सोमवार, 26 जुलाई 2021 पहला श्रावण सोमवार
3. सोमवार, 02 अगस्त 2021 दूसरा श्रावण सोमवार
4. सोमवार, 09 अगस्त 2021 तीसरा श्रावण सोमवार
5. सोमवार, 16 अगस्त 2021 चौथा श्रावण सोमवार
6. रविवार, 22 अगस्त 2021 श्रावण मास का अंतिम दिन
 
पश्‍चिम और दक्षिण भारत में श्रावण माह : वहां 9 अगस्त 2021 से श्रावण मास प्रारंभ होगा और 7 सितंबर 2021 को श्रावण मास का अंतिम दिन होगा। 9 अगस्त, 19 अगस्त, 23 अगस्त, 30 अगस्त और 6 सितंबर को श्रावण के सोमवार रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

mahakal mantra : महामारी से पूरी मुक्ति के लिए जपें महाकाल मंत्र, महाकालेश्वर से कैसे करें क्षमा प्रार्थना