11 जुलाई 2025 से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा। सावन के महीने में आप लाल किताब के 8 अचूक उपाय करके अपने जीवन के हर संकट को दूर कर सकते हैं और धन संबंधी समस्या को हमेशा के लिए दूर भी कर सकते हैं। ये उपाय आपको दिन में करना है और एक दिन में एक ही उपाय करना है।
1. कंबल छाता : किसी भी शिव मंदिर में सफेद और काला दोरंगी कंबल दान करें या किसी गरीब को दे दें।
2. अन्न दान: वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, कछुआ, मछली, वृद्ध, अनाथ, कन्या, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करें।
3. छाया दान करें: शनि के मंदे कार्य न करें, जैसे परस्त्रीगमन, शराब पीना, ब्याज का धंधा करना और किसी मनुष्य या प्राणी को सताना। सावन के प्रत्येक शनिवार को छायादान करें। एक कटोरी में सरसो का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उसे शनि मंदिर में रख दें।
4. नारिलय का उपाय : पानीदार नारियल लेकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के ऊपर से 21 बार वारकर उसे बाहर कहीं अग्नि में जला दें। 6 नारियल लेकर इसी तरह 21 बार वार कर बहते पानी में बहा दें।
5. पुजारी को दान : मंदिर के वृद्ध पुजारी या शिक्षक को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या पीले खाद्य पदार्थ दान करें।
6. सेंधा नमक : सोते समय अपना सिर पूर्व की ओर रखें और अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रख लें।
7. तिलक: माथे पर भस्म, चंदन या केसर का तिलक लगाएं। पूरे सावन माह यही क्रम जारी रखें।
8. हनुमान चालीसा: प्रतिदिन हनुमान हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। प्रतिदिन नहीं जा सकते हैं तो प्रति मंगल, गुरु और शनिवार को मंदिर जाएं। एकादशी, प्रदोष या गुरुवार का व्रत रखें।
9. काली बांसुरी का उपाय: एक काली बांसुरी लें। नहीं मिले तो कोई सी भी लेकर उस पर काला रंग पोत दें। उसमें शक्कर भरें और उसे किसी भी सुनसान जगह पर गाड़ दें।