Guru Tegh Bahadur : प्रतिवर्ष गुरु तेग बहादुर जी की जयंती अप्रैल माह में मनाई जाती है। इस बार सिख धर्म के नौवें गुरु का प्रकाश पर्व 21 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा।
तिथिनुसार गुरु तेग बहादुर जी का जन्म वैशाख मास की कृष्ण पक्ष पंचमी को हुआ था। जो सिखों के नौवें गुरु के रूप में जाने जाते हैं। अपना समस्त जीवन मानवीय सांस्कृतिक की विरासत की खातिर बलिदान करने वाले गुरु तेग बहादुर जी के अनमोल वचन आज भी हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी है।
आइए यहां जानते हैं उनके 20 अमूल्य विचार :
• यह संसार एक मिथ्या है और इसके भ्रम में जीना सबसे बड़ी गलत बात है।
• सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान अहिंसा है।
• डर कहीं और नहीं, बस आपके दिमाग में होता है।
• सुखी और सहज जीवन जीना है तो हर नकारात्मक और सकारात्मक चीज पर अपनी प्रतिकिरया देना बंद करनी होगी।
• एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाएं।
• गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
• हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है।
• किसी के द्वारा प्रगाढ़ता से प्रेम किया जाना आपको शक्ति देता है और किसी से प्रगाढ़ता से प्रेम करना आपको साहस देता है।
• अपने सिर को छोड़ दो, लेकिन उन लोगों को त्यागें जिन्हें आपने संरक्षित करने के लिए किया है। अपना जीवन दो, लेकिन अपना विश्वास छोड़ दो।
• आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परिक्षण हैं, सही समय की प्रतीक्षा करने का धैर्य और जो सामने आए उससे निराश ना होने का साहस।
• इस भौतिक संसार की वास्तविक प्रकृति का सही अहसास, इसके विनाशकारी, क्षणिक और भ्रमपूर्ण पहलुओं को पीड़ित व्यक्ति पर सबसे अच्छा लगता है।
• साहस ऐसी जगह पाया जाता है जहां उसकी संभावना कम हो।
• हर व्यक्ति को अपने जीवन के हर जरूरी कार्य के साथ-साथ राम नाम का जप निरंतर करते रहना चाहिए। यह भी जीवन के हर कार्य से अधिक आवश्य कार्य है।
• सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती, इनमें जो मायने रखता है वो है साहस।
• जिनके लिए प्रशंसा और विवाद समान हैं तथा जिन पर लालच और लगाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उस पर विचार करें केवल प्रबुद्ध है जिसे दर्द और खुशी में प्रवेश नहीं होता है। इस तरह के एक व्यक्ति को बचाने पर विचार करें।
• दिलेरी डर की गैरमौजूदगी नहीं, बल्कि यह फैसला है कि डर से भी जरूरी कुछ है।
• जीवन किसी के साहस के अनुपात में सिमटता या विस्तृत होता है।
• प्यार पर एक और बार और हमेशा एक और बार यकीन करने का साहस रखिए।
• महान कार्य छोटे-छोटे कार्यों से बने होते हैं।
• हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो, घृणा से विनाश होता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।