उज्जैन में क्षिप्रा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महापर्व सिंहस्थ 2016 का आगाज 22 अप्रैल से हो चुका है जो 21 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख कार्यक्रम :
काठी नृत्य परसराम खंडेलवाल, हरदा
शास्त्रीय नृत्य कथक अंजना झा, ग्वालियर
पंचदेव वंदना वृंदावन रासलीला ग्रुप, जबलपुर
सरोद वादन पं. ब्रजनारायण, मुंबई
शंखनाद/ वन्दे मातरम् नाट्य प्रस्तुति नीलम वर्मा, लोकहित समिति, उज्जैन
बघेली गायन प्रमिला तिवारी रीवा
गायन-पौवाड़ा अवधूत बाबूराव विभूते, औरंगाबाद
गायन-ध्रुपद अभिजीति सुखदाणे, ग्वालियर
स्थान : भरतमुमनि मंच, प्लॉट नंबर 469/470, गायत्री मंदिर के पास, मंगलनाथ क्षेत्र
समय : शाम साढ़े सात बजे से