Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ा नोट दे और फोटो ले ले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sinhsth Naga Baba Photo
webdunia

भीका शर्मा

, सोमवार, 2 मई 2016 (14:33 IST)
सिंहस्थ में कई मजेदार किस्से भी देखने को मिल रहे हैं। दो नागा साधु अपने गुप्तांगों को  लकड़ी पर लपेट रहे थे। उन्हें भक्तजन फटी आंखों से देख रहे थे और चेहरों के भाव  आश्चर्य की सीमा से परे जा चुके थे। 
गुस्सा होते नागा साधु
जब मैंने नागा साधुओं की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो वे अच्छे-खासे नाराज हो गए।  उनका गुस्सा शांत कर जब मैंने उनसे कहा कि बाबा मैं ये तस्वीरें प्रेस के लिए ले रहा हुं  तो उनकी नाराजगी तो कम हो गई, परंतु वे एक बात पर अड़ गए और कहने लगे- बड़ा  नोट दे और फोटो ले ले। 
 
मैंने उन्हें नमन कर कहा कि बाबा ड्यूटी निभा रहा हुं बड़ा नोट कैसे दूं? और 20-20 के  2 नोट थाली में डाल दिए। दोनों नागा साधु मान गए और फिर उन्होंने शानदार पोज  दिया।
webdunia
दक्षिणा के बाद पोज़़ देते बाबा
मैरे साथ मेरे एनआरआई मित्र अमित गोयल भी थे। वे यह सब देखकर अचंभित हो रहे  थे। आगे एक जगह मैंने एक और नागा साधु से कहा कि बाबा ये अमेरिका से आप लोगों  से मिलने आए हैं तो बाबा ने मित्र का स्वागत किया।
webdunia
मित्र को आशीर्वाद देते हुए बाबा
मित्र ने बाबा के साथ एक फोटो का निवेदन किया तो बाबा मान गए, परंतु साथ ही  जनकल्याण के लिए दान का आग्रह किया। मैंने मित्र को इशारा किया तो उन्होंने बाबा की  थाली में कुछ रुपए डाले और उनसे विदा ली। हालांकि बाबा शायद ज्यादा दान की अपेक्षा  कर रहे थे।
 
सच में बड़े मलंग होते हैं नागा साधु। कब गुस्सा हो जाएं और कब प्रसन्न, पता नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुद्राक्ष : किस फल के लिए किस मंत्र के साथ पहनें