Lunar Eclipse 2022: हिन्दू परम्परा में ग्रहण का महत्त्वपूर्ण स्थान है। जैसा आप सभी को विदित है ग्रहण दो प्रकार के होते हैं- सूर्यग्रहण एवं चन्द्रग्रहण। सूर्यग्रहण एवं चन्द्रग्रहण भी मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं- खग्रास और खण्डग्रास। जब ग्रहण पूर्णरूपेण दृश्यमान होता है तो उसे “खग्रास” एवं जब ग्रहण कुछ मात्रा में दृश्यमान होता है तब उसे “खण्डग्रास” कहा जाता है।
कार्तिक पूर्णिमा को होगा खग्रास चन्द्रग्रहण- 08 नवम्बर 2022 कार्तिक पूर्णिमा को खग्रास चन्द्रग्रहण होगा। इस ग्रहण का स्पर्शकाल अपरान्ह 5 बजकर 35 मिनिट, मध्य 6 बजकर 19 मिनिट और मोक्ष सायंकाल 7 बजकर 26 मिनिट पर होगा।
सूतक काल | Sutak Kaal- इस खग्रास चन्द्रग्रहण का सूतक प्रात: 5:53 से प्रभावी होगा।
क्या होगा चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव | Chandra grahan ka rashiyo par prabhav:
इस खग्रास चन्द्रग्रहण का विभिन्न राशियों पर निम्न प्रभाव होगा। अशुभ राशि वाले जातक ग्रहण काल में जप-तप-दान-ध्यान कर इसके दुष्प्रभाव कम कर सकते हैं।
शुभफल- मिथुन,कर्क,वृश्चिक,कुम्भ
मध्यम फल- सिंह,तुला,धनु,मीन
अशुभ फल- मेष,वृष,कन्या, मकर
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र