Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाली स्टेडियम के कारण बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और अधिकारियों की आई शामत

हमें फॉलो करें खाली स्टेडियम के कारण बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और अधिकारियों की आई शामत
, सोमवार, 29 जून 2020 (23:01 IST)
रोम। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से बचने के लिए दर्शकों के बिना खेले जा रहे सिरी ए मुकाबले के दौरान बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की बातों को रेफरी आसानी से सुन ले रहे हैं और लीग के वापसी के बाद 2 दौर के मुकाबलों के दौरान असभ्य व्यवहार के लिए अब तब 4 कोच को सजा दी जा चुकी है।

मैच के दौरान बेंच से हटने की सजा पाने वाले कोच में गियान पीरो गैसपरेरिनि (अटलांटा), एंटोनियो कॉन्टे (इंटर), सिमोन इंजागी (लाजियो) और गिउसेपे इचिनी (फियोरेंटिना) शामिल है। इंटर मिलान के गोलकीपर के तौर पर तीसरी पसंद टोम्मासो बेर्नी को भी रविवार को पार्मा के मैच के दौरान गलत तरीके से नाराजगी दिखाने के लिए बेंच से हटा दिया गया था।

इसके अलावा जुवेंटस के लिए एक सहायक कोच और काग्लियारी और ब्रेशिया के खेल निदेशक भी बेंच से हटने की सजा पाने वाले अधिकारियों में शामिल हैं। सिरी ए के रेफरी निदेशक निकोल रिलज्जोलि ने कहा, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हमें ये याद रखने की जरूरत है कि हम वैश्विक खेल का हिस्सा हैं। इटली और दुनियाभर में नियम एक जैसे होने चाहिए। फिलहाल इस बारे में चर्चा नहीं हो रही।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रूट का खेलना मुश्किल, स्टोक्स करेंगे कप्तानी