Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

कोरोना के कारण सरे के 6 खिलाड़ियों को अलग रखा गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (19:51 IST)
लंदन। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर काउंटी क्रिकेट टीम सरे के 6 खिलाड़ियों को एहतियातन अलग-थलग रखा गया है। सरे क्रिकेट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सरे क्रिकेट ने हालांकि इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है।
 
सरे ने बयान जारी कर कहा, 'इन सभी 6 खिलाड़ियों में अभी कोरोना के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं लेकिन इन खिलाड़ियों को एहतियात के तौर पर घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इन 6 खिलाड़ियों के अलावा टीम के बाकी सदस्य किया ओवल में चल रहे अभ्यास में हिस्सा लेंगे।' 
 
सरे ने इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दुबई के अपने सत्र से पूर्व के दौरे को भी रद्द कर दिया था। सरे 2 अप्रैल से ससेक्स के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां जारी रखेगा। इस बीच श्रीलंका के साथ सीरीज स्थगित होने के कारण वापस लौटे सैम करेन, बेन फोक्स और ओली पोप अभ्यास के लिए जल्द ही टीम से जुड़ेंगे जबकि पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) से वापस लौटे जैसन रॉय भी टीम के साथ जुड़ेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमें भारतीय क्रिकेट टीम में विराट जैसे आक्रामक कप्तान की जरुरत है : मदन लाल