Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजलान शाह कप : ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से हारा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sultan Azlan Shah Cup Hockey Tournament
, शनिवार, 3 मार्च 2018 (17:13 IST)
इपोह (मलेशिया)। भारतीय टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद ओलंपिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना से सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को 2-3 से हार गई। अर्जेंटीना की जीत में गोंजालो पिलेट ने शानदार हैट्रिक जमाई, जबकि भारत के लिए अमित रोहितदास ने दो गोल किए।


मैच में 11 मिनट शेष रहते भारी बारिश हुई और खेल को रोक देना पड़ा, लेकिन बारिश का अंत में खेल के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा और सरदार सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक गोल के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत आखिरी बार अर्जेंटीना से ओड़िशा के भुवनेश्वर में वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स में खेला था, जहां उसे 0-1 से हार मिली थी।

भारत का अपने दूसरे मैच में रविवार को गत चैंपियन इंग्लैंड के साथ मुकाबला होगा। भारतीय टीम को विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से उसे 3-2 से हरा दिया।

अर्जेंटीना की टीम अपने जानेमाने कोच कार्लोस रेतेगुई के बिना इस टूर्नामेंट में पहुंची है जो अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। रेतेगुई के मार्गदर्शन में अर्जेंटीना ने 2008 में भारत को 2-1 से पराजित कर एकमात्र बार सुल्तान अजलान शाह का खिताब जीता था।

भारत के पास अंतिम क्षणों में मैच में बराबरी करने का मौका था, लेकिन तलविन्दर ने यह मौका गंवा दिया। दोबारा बारिश आने से ठीक पहले रमनदीप सिंह के हाथों से भी बराबरी का मौका फिसल गया था। अंतिम मिनटों में अर्जेंटीना ने भारत के दबाव को बखूबी झेलते हुए अपनी बढ़त को अंतिम समय तक बनाए रखा।

यह मैच भारत और अर्जेंटीना के बीच 50वां मैच था। इस परिणाम के बाद भारत ने 26 मैच जीते हैं, चार ड्रॉ खेले हैं और 20 मैच गंवाए हैं। मैच के पांचों गोल पेनल्टी कार्नर पर हुए। अर्जेंटीना ने आधे समय तक 2-1 की बढ़त बना ली थी। अर्जेंटीना ने 13वें मिनट में पिलेट के गोल के बढ़त बनाई। पिलेट ने 24वें मिनट में अर्जेंटीना का दूसरा गोल दागा।

रोहिदास ने 26वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत का पहला गोल किया। रोहिदास ने तीसरा क्वार्टर शुरु होते ही 31वें मिनट में गोल कर भारत को 2-2 की बराबरी दिला दी। भारत की यह खुशी ज्यादा देर टिकी नहीं रह सकी और पिलेट ने 33वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए बढ़त दिलाने वाला गोल पेनल्टी कार्नर पर दाग डाला और अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली। भारत ने बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लग पाई।

मैच के चौथे क्वार्टर से भारी बारिश से बाधा भी पड़ी लेकिन यह बाधा अर्जेंटीना को जीतने से नहीं रोक पाई। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में उतरने से पहले अपनी गलतियों में सुधार कर लेना होगा। भारत ने मिडफिल्ड में काफी फासला दे रखा था। उसके गलत पास अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के पास जा रहे थे और विपक्षी टीम ने पेनल्टी कार्नर के मौके भी ज्यादा बनाए थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेमार के पैर की सर्जरी होगी