Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल के पिता का निधन

हमें फॉलो करें एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल के पिता का निधन
नई दिल्ली , मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (16:44 IST)
नई दिल्ली। इंडोनेशिया में संपन्न हुए 18वें एशियाई खेलों के शॉट पुट स्वर्ण पदक विजेता भारतीय एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर के पिता का निधन हो गया है। तूर के पिता अपने बेटे का स्वर्ण पदक देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। पिछले सप्ताह समाप्त हुए एशियाड में तूर पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट थे जिन्होंने गेम्स और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 20.75 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था।
 
 
भारतीय एथलीट ने अपना पदक जीतने के बाद दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे अपने पिता को इसे समर्पित किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरी इस जीत के लिए बहुत बलिदान दिए हैं। मैं इसे अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं।
 
तूर ने जीतने के बाद कहा था कि उनकी इच्छा अब अपने बीमार पिता से मिलकर उन्हें यह स्वर्ण भेंट करने की है। हालांकि उनके पिता करम सिंह इस पदक को देखने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए। तूर सोमवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे थे और होटल पहुंचने पर उन्हें पिता के निधन की खबर मिली।
 
पंजाब के मोगा के रहने वाले तूर के पिता के निधन की खबर पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने भी गहरा दुख जताया है। एएफआई ने ट्विटर पर लिखा कि एथलेटिक्स संघ को तेजिंदर के पिता के निधन की खबर पर गहरा दुख है। एशियन शॉट पुट चैंपियन सोमवार रात दिल्ली में अपने होटल जा रहे थे कि उन्हें और हमें पिता के निधन की खबर मिली। हम उनके पिता की आत्मा के लिए शांति की कामना करते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान के चहेते एहसान मनी बने पीसीबी के नए अध्यक्ष