Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम की एशियाई खेल में हार से हुई शुरुआत

हमें फॉलो करें भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम की एशियाई खेल में हार से हुई शुरुआत
, सोमवार, 13 अगस्त 2018 (16:42 IST)
जकार्ता। अदालती लड़ाई जीतने के बाद भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम की 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को हार के साथ शुरुआत हुई और उसे चीनी ताइपे से 28-38 से पराजय का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18वें एशियाई खेलों की शुरुआत 18 अगस्त को उद्घाटन समारोह के साथ होगी और मुकाबले 19 अगस्त से शुरू होंगे, लेकिन हैंडबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 13 अगस्त से हो गई है।


भारतीय पुरुष और महिला हैंडबॉल टीमों को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एशियाई खेलों के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया था। हैंडबॉल फेडरेशन ने फिर अदालत की शरण ली थी, जिसके बाद दोनों हैंडबॉल टीमों को एशियाई खेलों के लिए मंजूरी मिल गई थी। पुरुष टीम को ग्रुप डी के प्रारंभिक राउंड में चीनी ताइपे से 28-38 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की ओर से हरेंद्र सिंह ने आठ, देवेंद्र सिंह ने छह, रमेश चंद ने तीन और हरजिंदर सिंह ने तीन गोल किए। ताइपे की ओर से यिफान चियू ने आठ, एनतुंग चेन ने छह, निएनचेंग सियाओ ने पांच और सेनचांग चाओ ने पांच गोल किए। भारतीय महिला टीम को ग्रुप ए में चीन, कजाखिस्तान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के साथ रखा गया है। महिला टीम का पहला मुकाबला मंगलवार को कजाखिस्तान से होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ ने जताई उम्‍मीद, एशियाई खेलों में पहलवान जीतेंगे पदक