एशियन गेम्स : स्वर्णिम इतिहास से चूकीं पीवी सिंधू, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
जकार्ता , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (13:00 IST)
जकार्ता। भारत को एशियाई खेलों के इतिहास में पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीदें मंगलवार को पीवी सिंधू की चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 0-2 की शिकस्त के साथ टूट गईं। हालांकि स्टार शटलर ने देश को एशियाड में पहला रजत पदक जरूर दिला दिया।
18वें एशियाई खेलों में महिला एकल फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताई के हाथों तीसरी वरीय सिंधू को लगातार गेमों में 13-21, 16-21 से 34 मिनट में शिकस्त मिली। इसी के साथ सिंधू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। इससे एक दिन पहले साइना नेहवाल को भी ताई ने सेमीफाइनल मैच में पराजित किया था जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
सिंधू के फाइनल में पहुंचने और साइना को कांस्य पदक मिलने से भारत का एशियाई खेलों के एकल मुकाबलों में पिछले 36 वर्षों का सूखा समाप्त हो गया है। सैयद मोदी ने आखिरी बार 1982 के नई दिल्ली एशियाई खेलों में पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। भारत का इन खेलों में यह बैडमिंटन में दूसरा पदक है।
23 साल की सिंधू इस हार से फाइनल में लगातार पराजित होने का सिलसिला हालांकि नहीं तोड़ सकीं जिसकी उनसे भारी अपेक्षा थी। वे 2016 के रियो ओलंपिक, इस साल के राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हारकर रजत पदक ही जीत पाई थीं और मंगलवार को एशियाई खेलों के फाइनल में ही उन्हें शिकस्त मिली।
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताई के खिलाफ शुरुआत से ही सिंधू दबाव में दिखाई दीं और शुरुआत से ही पिछड़ती चली गईं। ताई ने ओपनिंग गेम में लगातार अंक लेते हुए 5-0 की बढ़त बनाई। यहां जीबीके बैडमिंटन स्टेडियम में खचाखच भीड़ सिंधू की हौंसला अफजाई करती रही और भारतीय खिलाड़ी ने एक एक अंक के लिए संघर्ष किया और एक समय ताई को गलती करने के लिए मजबूर किया।
हालांकि उस समय भी सिंधू 6-10 से पीछे चल रही थीं। ब्रेक के समय शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने 11-7 की बढ़त बनाई और लगातार अंक बटोरे और स्कोर 20-13 किया तथा बेहतरीन स्मैश लगाते हए 21-13 से गेम जीता। दूसरे गेम में भी ओलंपिक रजत विजेता उतने ही दबाव में दिखीं। तीसरी वरीय सिंधू मैच में सेमीफाइनल जैसा जोश नहीं दिखा सकीं और ताई एकतरफा अंदाज़ में अंक लेती रहीं।
एक समय सिंधू चार अंकों से 8-12 पर पिछड़ गईं। सिंधू ने फिर गलती की और एक समय वे 10-15 से पीछे हो गईं। भारतीय खिलाड़ी ने फिर अच्छा स्मैश लगाकर वापसी का प्रयास किया लेकिन ताई ने लगातार अंक लिए और स्कोर 19-15 पहुंचा दिया। दोनों खिलाड़ियों ने फिर मैच प्वांइट पर लंबी रैली खेली और ताई ने इससे जीतते हुए 21-16 से गेम और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। (वार्ता)
अगला लेख