Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

22 साल की मनु भाकर अगले ओलंपिक में 1 भी पदक जीतेंगी तो बना देंगी यह रिकॉर्ड

मनु भाकर की नजरें भविष्य में कई ओलंपिक पदक जीतने पर

हमें फॉलो करें 22 साल की मनु भाकर अगले ओलंपिक में 1 भी पदक जीतेंगी तो बना देंगी यह रिकॉर्ड

WD Sports Desk

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (17:05 IST)
पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर की नजरें ओलंपिक में कई पदक जीतने पर लगी है।बाईस वर्ष की मनु आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई।उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।वह 25 मीटर पिस्टल में भी कांस्य जीतने से मामूली अंतर से चूक गई।

वह भले ही 3 ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने से चूक गई हो लेकिन उन्होंने अभी अपना दूसरा ओलंपिक ही खेला है। संभवत वह ना केवल लॉस एंजलिस ओलंपिक में जाएंगी भी बल्कि 1 पदक लाकर यह रिकॉर्ड तोड़ेगी भी। अभी तक 2 ओलंपिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान सुशील कुमार, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम है।

मनु ने कहा ,‘‘ हम सभी पदक जीतने के लिये काफी मेहनत करते हैं। लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा। कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है।’’उन्होंने ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद कहा ,‘‘ मैं भविष्य में भारत के लिये और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं।’’

मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं।उन्होंने कहा ,‘‘यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था। मैं इसके लिये शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी।’’उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। मैं उन्हें बचपन से जानती हूं। वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं। उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया।’’
webdunia

मनु की मां सुमेधा भाकर ने कहा ,‘‘ मैं उसके लिये बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों के लिये। मैं पेरिस में हॉकी टीम, अमन सेहरावत, नीरज चोपड़ा से मिली। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी और पदक जीतकर भविष्य में अपनी मां और देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।’’

कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों श्रीजेश, अमित रोहिदास, सुमित , अभिषेक और संजय का भी यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।सुमित ने कहा ,‘‘हमें काफी प्यार मिल रहा है। हॉकी खिलाड़ियों को प्यार मिलना चाहिये क्योंकि दो पदक ( तोक्यो और पेरिस ) जीते हैं। यह हॉकी और हॉकीप्रेमियों के लिये अच्छा है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर टूटेगा गाबा का घमंड, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगाएगी हैट्रिक, पूर्व कोच शास्त्री का दावा