Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के 5 टेनिस खिलाड़ी KPIT चॅलेंजर टेनिस के तीसरे दौर में

हमें फॉलो करें भारत के 5 टेनिस खिलाड़ी KPIT चॅलेंजर टेनिस के तीसरे दौर में
, गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (19:19 IST)
अभिजीत देशमुख
 
पुणे। भारत के 5 टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्‍वरन, सुमित नागल, शशि कुमार मुकुंद और रामकुमार रामनाथन ने KPIT MSLTA  चैंजेलर स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

श्री शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल म्हाळुंगे (बालेवाड़ी टेनिस स्टेडियम) में खेली जा रही इस स्पर्धा में 19वीं वरीयता प्राप्त भारत के साकेत मायनेनी को तुर्की के बिएर्गी किर्किन ने 3-6, 7-1, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया।
 
सुमित भारत के शीर्ष वरीयता प्रज्ञेश गुणेश्‍वरन ने चंद्रिल सूद को केवल 49 मिनिट 6-1, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। इस वर्ष के यूस ओपन में रॉजर फेडरर से एक सेट जीतने वाले सुमित नागल को यहां पर तीसरी वरीयता प्राप्त है। सुमित नागल ने 1 घंटे 6 मिनट में आर्यन गोवास को 6-3, 7-6 पछाड़ दिया।
 
मैच के बाद सुमित ने कहा कि पहला सेट काफी अच्छा रहा लेकिन दूसरे सेट में आर्यन ने मेरे गेम को समझ गए थे। मैंने कुछ डबल फॉल्ट्स भी किए इसलिए मेरी सर्विस दो बार ब्रेक हो गई। मैंने हर पॉइंट को जीतने की रणनीति बनाई इसलिए में दूसरा सेट भी जीतने में कामयाब हुआ।
webdunia
इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार रामकुमार रामनाथन ने ग्रीस के मार्कोस कालोवेलोनीस को 6-3, 6-4 से हरा दिया। भारत के ही आठवीं वरीयता प्राप्त शशि कुमार मुकुंद ने जापान के तोशिहीदे मत्सुई को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। युगल में भारत के एन. विजय सुंदर प्रशांत और इंग्लैंड के ब्रेडन क्लेन ने भारत ध्रुव सुनिश व आर्यन गोविस को 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
 
एकल मुकाबलों के दूसरे दौर के अन्य परिणाम 
 
केम इल्केल (तुर्की) वि.वि. विनायक शर्मा (भारत) 6-2, 6-1
ब्रेडन क्लेन (इंग्लंड) वि.वि. सिद्धार्थ रावत (भारत) 6-1, 3-6, 6-4
बिएर्गी किर्किन (तुर्की) वि.वि. साकेत मायनेनी (भारत) 3-6, 7-1, 6-4
रोबेर्टो ओलमेंडो (स्पेन) वि.वि. अनिरुध्द चंद्रशेखर (भारत) 6-3, 6-2
ड्यूकी ली (दक्षिण कोरीया) वि.वि. अजीज डोगाज (ट्युनीशिया) 6-3, 6-4
स्टीवन डिएज (कनाडा) वि.वि. युसुके ताकाहाशी (जापान) 6-2, 6-2
ईवान नेदेल्को (रशिया) वि.वि. ध्रुव सुनिश (भारत) 6-3,7-1, 6-2

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों का प्रहार, 150 पर ढेर हुई बांग्लादेश