Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा में प्रणीत, मनु-सुमीत ने खिताब जीते

Advertiesment
हमें फॉलो करें B. Sai Praneeth
केलगैरी (कनाडा) , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (14:05 IST)
केलगैरी (कनाडा)। भारत को कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरी सफलता हाथ लगी, जब बी. साई प्रणीत ने पुरुष एकल जबकि रियो ओलंपिक में जगह बनाने वाली मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी ने इस 55,000 डॉलर इनामी ग्रां प्री टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीता।

चौथे वरीय 23 साल के प्रणीत ने पुरुष एकल फाइनल में एकतरफा मुकाबले में कोरिया के ली ह्यून इल को 21-12, 21-10 से हराया। प्रणीत ने रविवार को मार्न मैकफेल सेंटर में आधे घंटे से भी कम समय में जीत दर्ज की।
 
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली पुरुष युगल जोड़ी शीर्ष वरीय मनु और सुमीत ने मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करते हुए एड्रियन ल्यू और टोबी एनजी की स्थानीय जोड़ी को आसानी से 21-8, 21-14 से हराया।
 
प्रणीत पिछले कुछ समय से चोटों से जूझने के कारण टूर्नामेंटों के शुरुआती राउंड से ही बाहर होते रहे हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ यागदार जीत भी दर्ज की। उन्होंने इस साल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में 2 बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता मलेशिया के ली चोंग वेई को पहले ही दौर में हराया था। वे हालांकि पिछले काफी समय से खिताब जीतने में विफल रहे थे।
 
आंध्रप्रदेश के प्रणीत ने हालांकि रविवार को अपना पहला ग्रां प्री खिताब जीता। दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को ली के खिलाफ बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। प्रणीत ने पहले गेम में जल्द ही 10-2 की बढ़त बनाई और इसके बाद उन्हें तीसरे वरीय कोरियाई के खिलाफ पहले गेम जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। दूसरे गेम में भी प्रणीत ने 8-0 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया।
 
शनिवार को ली ने सेमीफाइनल में भारत के शीर्ष वरीय अजय जयराम को 21-9, 21-8 से हराया था जबकि प्रणीत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को कड़े मुकाबले में 22-20, 19-21, 21-12 से शिकस्त दी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोएब अख्तर ने मुझे और युवराज को जमकर पीटा था : हरभजन