Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

रिंग में वापसी के लिए अखिल, जितेंदर ने मांगी स्वीकृति

Advertiesment
हमें फॉलो करें Boxer Akhil Kumar
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (16:54 IST)
नई दिल्ली। रिंग में वापसी की तैयारी कर रहे राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार और जितेंदर कुमार ने पेशेवर मुक्केबाजी में अनुबंध के लिए अपने नियोक्ता हरियाणा पुलिस से औपचारिक तौर पर स्वीकृति मांगी है।
 
पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात अखिल और जितेंदर दोनों ने हरियाणा पुलिस के महानिदेशक केपी सिंह से मिलकर पेशेवर सर्किट में हिस्सा लेने के लिए उनकी स्वीकृति मांगी।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अखिल ने कहा, हमने (केपी) सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और औपचारिक तौर पर अपना निवेदन सौंपा। उन्होंने इसे शीर्ष अधिकारियों के पास भेज दिया है। हरियाणा पुलिस का खिलाड़ियों के समर्थन और उनका हौसला बढ़ाने का लंबा रिकॉर्ड रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारे मामले में भी यही रुख अपनाया जाएगा। 
 
अखिल और जितेंदर दोनों ने पेशेवर मुक्केबाजी के प्रमोटर इनफिनिटी आप्टिमल सॉल्यूशंस (आईओएस) के साथ करार किया है जो पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह के भी प्रमोटर हैं। विजेंदर भी हरियाणा पुलिस में उपाधीक्षक हैं। अखिल और जितेंदर दोनों के पेशेवर सर्किट में अगले महीने पदार्पण करने की उम्मीद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खतरा टला, राजकोट टेस्ट के लिए बीसीसीआई को मिलेंगे 58 लाख