हांगकांग। विश्व की पूर्व नंबर एक डेनमार्क की टेनिस स्टार कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गत चैंपियन सर्बिया की येलेना जोकोविच को हराकर हांगकांग ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब उनका मुकाबला फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच से होगा।
5वीं सीड वोज्नियाकी ने महिला एकल सेमीफानल मुकाबले में विश्व की 37वें नंबर की खिलाड़ी जोकोविच को 6-3, 6-4 से पराजित किया। वोज्नियाकी अब अपने 25वें एटीपी खिताबी मुकाबले में उतरेंगी।
विश्व की 22वें नंबर की खिलाड़ी ने अपनी इस जीत के बाद कहा कि अपने इस प्रदर्शन से मैं काफी खुश एवं संतुष्ट हूं। मुझे लगता है कि हम दोनों के लिए यह बहुत बड़ा मुकाबला था। ऐसी जीत से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। (वार्ता)