Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से हारा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत महिला जूनियर एशिया कप में चीन से 1-2 से हारा भारत

WD Sports Desk

, गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:29 IST)
गत चैंपियन भारत को बुधवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप के अपने तीसरे मैच में तीन बार की विजेता चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।  यह मुकाबला 2012 के फाइनल का दोहराव था जिसमें भारत ने मौके बनाकर पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाया। लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

चीन ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई जिसमें कप्तान तान जिनझुआंग (32वें) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और वांग लिहांग (42वें) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।  भारत के लिए टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने 56वें ​​मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया।
चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि भारत छह अंकों के साथ मलेशिया के समान दूसरे स्थान पर रहा। भारत गुरुवार को अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा।

गत चैंपियन ने इससे पहले पांच टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश को 13-1 और मलेशिया को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।सेमीफाइनल शनिवार को होंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा।भारत ने जापान में आयोजित पिछले चरण में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Chess Championship : गुकेश और लिरेन के बीच 13वीं बाजी ड्रा रही