Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल ने किया सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asian Games
नई दिल्ली , बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (15:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जकार्ता में हाल में सम्पन्न हुए एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले दिल्ली के 11 खिलाड़ियों को मंगलवार को सम्मानित किया।
 
 
दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने देश और दिल्ली को अपने परिवार के साथ गौरवान्वित किया है। आपमें से कुछ ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष किया। आप संसाधनों की कमी और पैसे की तंगी से जूझे। आपके प्रयास उल्लेखनीय हैं और वाकई में सराहनीय हैं।
 
उन्होंने कहा कि आप सभी प्रेरणा के स्त्रोत हैं। केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में मेडल जीतने वालों के लिए नकद प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूएस ओपन : मैराथन मैच जीतकर नडाल पहुंचे सेमीफाइनल में