गोल्ड कोस्ट। भारतीय भारोत्तोलकों के 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदीप सिंह ने 5वें दिन सोमवार को पुरुषों के 105 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीत लिया जबकि पूर्णिमा पांडे महिलाओं के 90 किग्रा से अधिक वर्ग में 6ठे और लालछेनिमी 90 किग्रा वर्ग में 8वें स्थान पर रहीं।
प्रदीप ने अपने भार वर्ग में कुल 352 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 152 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 200 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में समोआ के सैनेले माओ ने 360 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि इंग्लैंड के ओवेन बोक्सॉल ने 351 किग्रा भार के साथ कांस्य जीता। भारतीय भारोत्तोलकों का इन खेलों में यह 9वां पदक है।
पी. गुरुराजा ने सबसे पहले रजत पदक जीतकर भारत को गोल्ड कोस्ट में पहला पदक दिलाया था। इसके बाद मीराबाई चानू, संजीता चानू, सतीश कुमार शिवालिंगम, वेंकट राहुल रंगाला, पूनम यादव ने भारोत्तोलन में देश को स्वर्ण दिलाए। विकास ठाकुर और दीपक लाथर को कांस्य मिला और खेलों के लगातार 5वें दिन प्रदीप ने रजत के साथ भारोत्तोलकों के पदक की लय बनाए रखी। (वार्ता)