Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid-19 ब्रेक फायदेमंद रहा, अपने खेल का आकलन करने में मदद मिली : शुभंकर शर्मा

हमें फॉलो करें Covid-19 ब्रेक फायदेमंद रहा, अपने खेल का आकलन करने में मदद मिली : शुभंकर शर्मा
, शुक्रवार, 29 मई 2020 (16:22 IST)
सेंटोसास। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मिला ब्रेक उनके लिए फायेदमंद साबित हुआ है क्योंकि इससे जुलाई में यूरोपीय टूर बहाल होने से पहले उन्हें अपने खेल और मानसिक स्थिति का आकलन करने में मदद मिली। वर्ष 2018 एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन शर्मा का मानना है कि जब वह चार महीने बाद अपने पेशेवर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे तो वह बेहतर फॉर्म में होंगे। 
 
23 साल के गोल्फर ने पिछली चैंपियनशिप 2018 में बैंक टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। उन्होंने एशियाई टूर की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मेरी साल में शुरुआत इतनी अच्छी नहीं होती। कोविड-19 संकट मेरे लिए वास्तव में फायदेमंद रहा क्योंकि इसने मुझे अपने खेल और मानसिक स्थिति का भी आकलन करने में मदद की।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘यह गोल्फ से मेरे लिए सबसे लंबा अवकाश रहा। अपने परिवार के साथ समय बिताने के अलावा मैंने अपने खेल के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISL और आईलीग टीमों को लेकर कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली