Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेनिस खिलाड़ी फेरर ने एएसबी क्लासिक में हास को सीधे सेटों में हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेनिस खिलाड़ी फेरर ने एएसबी क्लासिक में हास को सीधे सेटों में हराया
, मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (15:19 IST)
आकलैंड। (एपी) स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने एएसबी क्लासिक के पहले दौर में मंगलवार को यहां रोबिन हास को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी।
 
 
फेरर इस मैच से पहले कहा था कि एटीपी टूर पर यह उनका आखिरी सत्र होगा और इसके बाद वह प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेलेंगे। उन्होंने 2007, 2011, 2012 और 2013 में यहां खिताब जीता था। नीदरलैंड के खिलाड़ी हास पर जीत के बाद उन्होंने कहा, मैं काफी खुश हूं क्योंकि इस जीत के बाद मुझे यहां एक और बार खेलने का मौका मिलेगा। 
 
मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में छठी वरीयता प्राप्त ह्यूंग शेओंग को न्यूजीलैंड के वाइल्ड कार्ड धारक रूबिन स्टैथम ने उलटफेर का शिकार बनाया। स्टैथम ने यह मुकाबला 7-5, 6-3 से जीता। अर्जेंटीना के लियोनार्ड मायेर ने अमेरिका के स्टीवन जानसक को 7-5, 6-3 से मात दी। 
 
जर्मनी के पीटर गोजोवक्ज्यक ने अर्जेंटीना के गुइडो पेल्ला को 6-1, 3-6, 6-2 से हराया। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूशन ने चार और ईश सोढ़ी ने तीन विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI cricket: टेलर और निकोल्स के शतकों से न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ