Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोवाक जोकोविच कतर ओपन से बाहर, स्पेनिश खिलाड़ी अगुत ने दी मात

हमें फॉलो करें नोवाक जोकोविच कतर ओपन से बाहर, स्पेनिश खिलाड़ी अगुत ने दी मात
, शनिवार, 5 जनवरी 2019 (16:35 IST)
दोहा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सनसनीखेज़ हार का सामना करना पड़ा है जो इस सत्र में उनकी पहली हार है। शीर्ष वरीय जोकोविच को विश्व के 24वें नंबर के खिलाड़ी रॉबर्टो बतिस्ता अगुत ने तीन गेमों के संघर्ष में 6-3, 6-7, 6-4 से पराजित किया जो टूर्नामेंट में जोकोविच का लगातार तीसरा तीन गेमों तक चला मैच था।


लगातार ढाई घंटे तक संघर्ष के बाद अंतत: सर्बियाई खिलाड़ी सेमीफाइनल मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। निराश दिख रहे जोकोविच ने मैच के बाद इस बारे में कहा, क्या हुआ, मैं सिर्फ एक मैच हार गया, सिर्फ इतनी सी बात है। दूसरे सेट के आठवें गेम में भी जोकोविच ने सर्विस गंवाने के बाद अपना रैकेट जमीन पर पटक दिया था।

स्पेनिश खिलाड़ी अगुत ने फाइनल सेट के निर्णायक ब्रेक में पहले मैच प्वाइंट पर अपनी जीत सुनिश्चित की। 30 वर्षीय अगुत ने मैच के बाद कहा, मैं इस मैच को जीवनभर याद रखूंगा। मैं बहुत खुश हूं। स्पेनिश खिलाड़ी अब फाइनल में जगह बनाने के लिए चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच से अगला मैच खेलेंगे।

यह दूसरा मौका है जब करियर में अगुत ने जोकोविच को हराया है और दोनों बार उन्होंने सेमीफाइनल में ही जीत दर्ज की है। इससे पहले अक्टूबर 2016 शंघाई मास्टर्स में अगुत ने जोकोविच को हराया था और उस दौरान भी सर्बियाई खिलाड़ी शीर्ष रैंकिंग पर थे।

थकावट को भी जोकोविच की हार की वजह माना जा रहा है, जिन्होंने पिछले तीन दिन में एकल मैचों में 11 सेट खेले हैं और कुल 10 घंटे से अधिक कोर्ट पर बिताए हैं। हालांकि दूसरा सेमीफाइनल उतना रोमांचक नहीं रहा, जिसमें बेर्दिच ने इटली के मार्को सेचिनातो को लगातार सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार दोहा फाइनल में जगह बना ली।

विश्व के 73वें नंबर के खिलाड़ी बेर्दिच ने वर्ष 2015 में भी कतर ओपन फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वह स्पेन के डेविड फेरर से मैच हार गए थे और इस बार भी उन्हें स्पेनिश खिलाड़ी से भिड़ना होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs Australia Sydney Test : केएल राहुल बल्लेबाजी से नहीं दिखा पाए कमाल तो इस कारनामे से जीत लिया सबका दिल (वीडियो)