Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रांस ने दसवीं बार डेविस कप खिताब जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रांस ने दसवीं बार डेविस कप खिताब जीता
लाइले (फ्रांस) , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (13:54 IST)
लाइले (फ्रांस)। लुकास पाउले ने बेल्जियम के स्टीव डारसिस को 6-3, 6-1, 6-0 से हराया जिसकी बदौलत फ्रांस ने 10वीं बार डेविस कप टेनिस खिताब अपने नाम किया।
 
इससे पहले रविवार को शुरुआती उलट एकल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन ने फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को सीधे सेटों में हराया था।
 
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि पूरी टीम को बधाई जिसने फ्रांस को गौरवान्वित किया। बेल्जियम तीसरी बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 1904 और 2015 में वह फाइनल तक पहुंचा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने जीता नागपुर टेस्ट, पारी और 239 रनों से हराया