गुवाहाटी। यूरोप की शक्तिशाली टीम फ्रांस ने पदार्पण कर रही न्यू कैलेडोनिया की टीम को फीफा अंडर-17 विश्वकप में ग्रुप 'ई' के मुक़ाबले में रविवार को 7-1 के बड़े अंतर से रौंद दिया।
यूरो अंडर-17 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची फ्रांस की टीम ने पहली बार फीफा टूर्नामेंट खेल रही न्यू कैलेडोनिया को फुटबॉल का अच्छा पाठ पढ़ाया। फ्रांस की टीम यूरोप से क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम थी और यहां उसने आत्मविश्वास और बड़ी जीत के साथ शुरुआत की।
फ्रांस ने पहले हाफ में ही 6-0 की बढ़त बनाकर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया था। फ्रांस ने इतनी बढ़त के बाद दूसरा हाफ आराम के साथ खेला और दूसरे हाफ में सिर्फ एक गोल किया। न्यू कैलेडोनिया के लिए राहत की बात यही रही कि उसने अपने पदार्पण मैच में एक गोल करने का श्रेय हासिल कर लिया।
न्यू कैलेडोनिया ने मैच में आत्मघाती गोल कर फ्रांस का खाता भी खोला। न्यू कैलेडोनिया ने 43वें मिनट में दूसरा आत्मघाती गोल भी किया।
बर्नार्ड इवा ने आत्मघाती गोल से फ्रांस का खाता खोला। अमीन गौरी ने 19वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे। क्लाउडियो गोम्स ने 30वें और मैक्सिन्स केक्रेट ने 40वें मिनट में गोल किए। क़ियाम वानेसे ने 43वें मिनट में न्यू कैलेडोनिया का दूसरा आत्मघाती गोल किया।
न्यू कैलेडोनिया का एकमात्र गोल सिड्री वेदेंगेस ने 90वें मिनट में किया जबकि विल्सन इसीडोर ने इंजरी समय में फ्रांस का सातवां गोल दाग दिया। (वार्ता)