Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ड्रॉप बॉल नेशनल में मध्यप्रदेश को ओवरऑल चैंपियनशिप, शशांक शुक्ला चमके

हमें फॉलो करें ड्रॉप बॉल नेशनल में मध्यप्रदेश को ओवरऑल चैंपियनशिप, शशांक शुक्ला चमके
, मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (00:50 IST)
इंदौर। पिछले दिनों बड़ौदा में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय सबजूनियर ड्रॉप बॉल और नौंवे फेडरेशन कप में मध्यप्रदेश ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की बालिकाएं विजेता और बालक उपविजेता घोषित किए गए। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंदौर के शशांक शुक्ला का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
 
 
ड्रॉप बॉल की शुरुआत 2008 में हरियाणा से हुई थी। सेंट मेरी चैंपियन हायर सेकंडरी स्कूल में नौवीं के छात्र 15 वर्षीय शशांक बीते 3 सालों से मध्यप्रदेश के लिए खेल रहे हैं और अब तक 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक से अपना गला सजा चुके हैं। राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के बाद शशांक अगले महीने छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल स्कूल्स में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मध्यप्रदेश के इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आगे बढ़ाने में कोच पंकज श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। यही वजह है कि शशांक इन ऊंचाईयो को स्पर्श करने में सफल रहा। 
webdunia
उल्लेखनीय है कि ड्रॉप बॉल बैडमिंटन की तर्ज पर खेला जाता है। इसमें शटल के बजाए बॉल का उपयोग किया जाता है। बड़ौदा नेशनल में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने सिंगल, डबल और ट्रिपल में शानदार प्रदर्शन करके ओवरऑल चैंपियनशिप पर अपना अधिकार जमाया। ड्रॉप बॉल नेशनल में जिस तरह मध्यप्रदेश ने अपना परचम लहराया है, उसे देखते हुए लगता है कि आगामी स्कूल्स नेशनल में भी इस खेल में मध्यप्रदेश का दबदबा कायम रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी के खुमार में डूबा भुवनेश्वर, माधुरी और शाहरुख होंगे आकर्षण का केंद्र