Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़बोले एर्नेस्ट ने कहा, दर्शकों के सामने विजेंदर के हाथ-पैर तोडूंगा

हमें फॉलो करें बड़बोले एर्नेस्ट ने कहा, दर्शकों के सामने विजेंदर के हाथ-पैर तोडूंगा
, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (20:45 IST)
नई दिल्ली। अफ्रीकी चैंपियन एर्नेस्ट एमुजु ने भारतीय मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह को 23 दिसंबर को होने वाले अपने हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले धमकाते हुए कहा है कि वह घरेलू दर्शकों के सामने उनके हाथ पैर तोड़ देंगे। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर और एर्नेस्ट के बीच 23 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मुकाबला होना है।


अपने मुकाबले से करीब सप्ताह भर पहले अफ्रीकी मुक्केबाज ने विजेंदर को धमकी भरे लिहाज में कहा कि वह घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय खिलाड़ी के हाथ पैर तोड़ देंगे और उनके विजयी अभियान को भी रोकेंगे। घाना के अनुभवी मुक्केबाज़ एर्नेस्ट का उनकी 25 बाउट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है, जिसमें उन्होंने 21 नॉकआउट किए हैं और दो हारे हैं।

उन्होंने विजेंदर के साथ अपने मुकाबले को लेकर कहा 'मैं 8 से 10 घंटे तक तैयारी में लगा हूं। मैंने विजेंदर के बारे में अधिक नहीं सुना है और उन्हें उनके ही मैदान पर पीटना मेरे लिए बढ़िया अनुभव रहेगा।' उन्होंने कहा 'मैं बहुत अनुभवी फाइटर हूं और विजेंदर से बेहतर जानता हूं।

उन्होंने मुझसे कभी नहीं खेला है और उन्हें इस बात का अहसास तभी होगा, जब वह रिंग में उतरेंगे। मैं जानता हूं कि उन्होंने ओलंपिक पदक जीता है लेकिन अफ्रीका में मेरे पास कई पदक हैं और मेरे पास 25 बाउट का अनुभव भी है।' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज टेस्ट : स्मिथ शतक के करीब, ऑस्ट्रेलिया नियंत्रण में