sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूरो कप : अल्बानिया की यूरो चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Euro Cup
लिली (फ्रांस) , सोमवार, 20 जून 2016 (12:22 IST)
लिली (फ्रांस)। यूरो 2016 के मेजबान फ्रांस ने रविवार को लिली में स्विट्जरलैंड के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि विरोधी टीम भी इस फुटबॉल चैंपियनशिप के नॉकआउट में जगह बनाने सफल रही।

 
इस बीच अल्बानिया ने किसी बड़े टूर्नामेंट में ऐतिहासिक पहली जीत दर्ज की जब टीम ने लियोन में अरमांडो सादिकू के गोल की मदद से रोमानिया को 1-0 से हराया।
 
अल्बानिया को अब इंतजार करना होगा कि वह तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रूप में नॉकआउट में प्रवेश करती है या नहीं। दिदिएर डेसचैम्प्स की फ्रांस की टीम को अगले दौर में आसान ड्रॉ मिल सकता है। स्विट्जरलैंड ने भी पहली बार यूरोपीय चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में जगह बनाई।
 
फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स ने मैच के बाद कहा कि हमें मौके मिले लेकिन 2 बार शॉट बार से टकरा गए। हमारा लक्ष्य ग्रुप में पहला स्थान हासिल करना था और हमने ऐसा किया इसलिए हमारा मिशन पूरा हुआ। 
 
शीर्ष पर रहने वाले फ्रांस को 26 जून को लियोन में ग्रुप सी, डी या ई में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा जबकि इससे एक दिन पहले सेंट एटिनी में स्विट्जरलैंड का सामना जर्मनी, पोलैंड या उत्तरी आयरलैंड से होगा। 
 
इससे पहले अल्बानिया की टीम पहले 2 मैचों में शिकस्त के बाद पहली बार यूरोपीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए जल्द बाहर होने की कगार पर थी लेकिन एफसी ज्यूरिख के फॉरवर्ड सादिकू ने लेडियन मेमुशाज के क्रास पर हेडर के जरिए गोलकीपर सिप्रियान तातारूसानु को छकाते हुए गोल दागकर टीम को जीत दिला दी।
 
सादिकू ने 43वें मिनट में गोल किया लेकिन रोमानिया की टीम बाकी मैच में काफी प्रयास के बावजूद बराबरी का गोल नहीं दाग पाई। इस हार के साथ रोमानिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपक और नेहा ने लगाया 'स्वर्णिम' फर्राटा