योन्डे (कैमरून)। विश्व फुटबॉल खिलाड़ियों के संघ फिफप्रो ने एक फुटबॉल मैच के दौरान कैमरून के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी पैट्रिक एकेंग की मैदान पर हुई मौत के बाद प्राथमिक उपचार को लेकर चिंता जताई है।
26 वर्षीय मिडफील्डर एकेंग रोमानियाई लीग में डिनामो बुकारेस्ट और विटोरूल कोंस्टांटा के बीच हुए मैच के 70वें मिनट के दौरान बिना किसी खिलाड़ी से भिड़े ही स्वयं मैदान पर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिफप्रो ने एक बयान में कहा कि अभी इस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी कि इस घटना के पीछे क्या कारण रहा है। इसकी जांच की जा रही है लेकिन रोमानिया के कुछ क्लबों का चिकित्सा सुविधाओं को लेकर ढिलाई बरतने का इतिहास रहा है।
एफएएन के अध्यक्ष एमीलियन हुलबेई ने बताया कि अगस्त 2012 में नाइजीरिया के खिलाड़ी हेनरी चिनोन्सो की 21 वर्ष की आयु में एक दोस्ताना मैच के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि अगर समुचित तरीके से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। (वार्ता)