Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hero ISL का फाइनल गोवा में 14 मार्च को होगा : नीता अंबानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hero ISL का फाइनल गोवा में 14 मार्च को होगा : नीता अंबानी
, रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (20:08 IST)
मुंबई। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का फाइनल मैच (Final match) गोवा (Goa) में कराने की घोषणा की। आईएसएल का फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला जाना है।

नीता ने कहा, गोवा आईएसएल के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करने का हकदार है। इसमें कोई शक नहीं है कि गोवा के लोग फुटबॉल को कितना पसंद करते हैं और हम इस खिताबी मुकाबले की मेजबानी कराने की जिम्मेदारी इस शहर को दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, एफएसी गोवा के इस सत्र में प्रदर्शन को देखना वाकई सुखद था। यह आईएसएल के पिछले 6 वर्षों में एक बेहतरीन क्लब है। मैं गोवा टीम के कप्तान मनदार और पूरी टीम को आईएसएल लीग की पहली शील्ड जीतने पर ढेर सारी बधाई देती हूं। 
webdunia
गोवा ने इससे पहले साल 2015 में आईएसएल के फाइनल मैच की मेजबानी की थी जिसमें उसे चेन्नईयन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस सत्र के विजेता को एएफसी कप के क्वालीफायर्स में खेलने का मौका मिलेगा और अगर पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी टीम विजेता बनती है तो उपविजेता को मौका दिया जाएगा। गोवा ने लीग मुकाबले में शीर्ष पर रहकर पहले ही एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के लिए स्थान पक्का कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशील कुमार के प्रबल प्रतिद्वंद्वी जितेन्द्र 74 किग्रा में स्वर्ण से एक कदम दूर