Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ISL : चर्चिल ब्रदर्स ने रोमांचक मुकाबले में आइजल एफसी को हराया

हमें फॉलो करें ISL : चर्चिल ब्रदर्स ने रोमांचक मुकाबले में आइजल एफसी को हराया
, शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (22:50 IST)
मडगांव (गोवा)। आखिरी सीटी बजने से कुछ क्षण पहले विलिस प्लाजा के गोल से चर्चिल ब्रदर्स ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में आइजल एफसी को 2-1 से हराया। 
 
दावदा कीसे ने मैच के 73वें मिनट में गोलकर चर्चिल ब्रदर्स को बढ़त दिलाई लेकिन आखिरी समय (90+1 मिनट) में पाउल रामफंगजयुवा ने गोलकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। 
 
मैच बराबरी पर खत्म होने की ओर बढ़ रहा था लेकिन विलिस ने (90+5 मिनट) अखिरी क्षणों में गोलकर टीम को 3 अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 
 
इस जीत के बाद चर्चिल ब्रदर्स की टीम 16 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई जबकि आइजल एफसी 14 अंक के साथ 7वें पायादान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इशांत ने फिटनेस टेस्ट किया पास, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए होंगे रवाना