Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lockdown में छूट के बाद हंगरी में स्टेडियम पहुंचे फुटबॉल प्रशंसक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lockdown में छूट के बाद हंगरी में स्टेडियम पहुंचे फुटबॉल प्रशंसक
, रविवार, 31 मई 2020 (17:17 IST)
मिसकोल्स (हंगरी)। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी के कारण 2 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हंगरी के फुटबॉल प्रशंसक इस सप्ताहांत मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचे।

हंगरी कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है। यूरोप में अन्य लीग सत्र को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जो शुरू हुए हैं उसे दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।

हंगरी फुटबॉल संघ ने गुरुवार को क्लबों को मार्च के बाद पहली बार शर्तों के साथ स्टेडियम को प्रशंसकों के लिए खोलने की छूट दी थी। इन शर्तों में स्टेडियम में हर दूसरी पंक्ति को खाली और दर्शक वाली हर सीट के बाद तीन सीट खाली छोड़ना शामिल है।

शनिवार को देश के पूर्वोत्तर शहर मिसकोल्स में डियोसग्योर और मेजोकोवेस्द के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने कहा कि हम स्टेडियम में आकर खुश हैं।
प्रशंसक रिचर्ड कोवास ने कहा, हम नियमों का पालन करेंगे क्योंकि ऐसा नहीं करने पर हो सकता है मैच फिर से दर्शकों के बिना खेला जाए।इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में 2,255 दर्शक मौजूद थे। अठारह साल के एक छात्र प्रशंसक ने कहा, वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें दूरी बनाए रखनी चाहिए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

36 साल पहले विवियन रिचर्ड्स ने खेली थी धमाकेदारी पारी, 13 साल तक कायम रहा रिकॉर्ड