Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फुटबॉल इतिहास में पहली बार जॉर्डन से भिड़ने को तैयार भारत

हमें फॉलो करें फुटबॉल इतिहास में पहली बार जॉर्डन से भिड़ने को तैयार भारत
, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (16:02 IST)
नई दिल्ली। भारत अपने फुटबॉल इतिहास में पहली बार जॉर्डन से भिड़ने जा रहा है और यह ऐतिहासिक मुकाबला शनिवार को जॉर्डन के अपने शहर अम्मान में होगा जिसके लिए भारतीय फुटबॉल कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने अपनी 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।


जनवरी 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप की तैयारियों के सिलसिले में यह मैच आयोजित किया जा रहा है। भारत ने हाल में पहली बार चीन का दौरा किया था और अक्टूबर में चीन के साथ खेला गया यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा था।

भारतीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने जॉर्डन के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा, जॉर्डन जैसी टीमों के खिलाफ मुकाबले भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए काफी फायदेमंद होंगे। हम एशिया कप के लिए अपनी तैयारियों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और जॉर्डन के खिलाफ मुकाबले से हमें मदद मिलेगी।

जॉर्डन एक अच्छी टीम है और उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम राजधानी में तीन दिन के शिविर में अभ्यास करने के बाद दो समूहों में जॉर्डन पहुंची है। टीम में जैकीचंद सिंह और निशु कुमार दो नए चेहरे हैं जो अक्टूबर में चीन के खिलाफ दोस्ताना मैच में खेले थे।

हालांकि भारतीय टीम को अपने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री की कमी खलेगी जो टखने की चोट के कारण दो सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो चुके हैं। फीफा रैंकिंग में विश्व की 112वें नंबर की टीम जार्डन को हाल ही में हुए दोस्ताना मैच में 2018 की विश्वकप फाइनलिस्ट टीम क्रोएशिया से 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

हालांकि भारतीय टीम को जार्डन से अपने पहले मुकाबले में पूरी सतर्कता बरतनी होगी। भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने अहम मुकाबले को लेकर कहा, हाल ही में जार्डन में बाढ़ आई थी लेकिन हमारा प्राकृतिक आपदाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है।

हमारा पूरा ध्यान मैच पर है जिसके लिए हम अपनी पूरी जी जान लगाकर खेलेंगे और किसी भी चीज को लेकर समझौता नहीं करेंगे। हमारी टीम जार्डन के लोगों की मुश्किल स्थिति में साथ खड़ी है लेकिन मैच में हम पूरे जज्बे से खेलेंगे।

टीम के मुख्य विंगर हलीचरण नरजारी ने छेत्री की अनुपस्थिति को लेकर पूछने पर कहा, हम इन चीजों को लेकर हर समय रो नहीं सकते हैं। छेत्री भाई टीम के लिए बहुत अहम हैं लेकिन हमारे पास अच्छी टीम है जो अम्मान में अच्छे परिणाम दे सकती है।

हमारे लिए चीन के खिलाफ मैच बहुत बड़ा था और जार्डन भी उतना ही अहम है। हमें उसके खिलाफ भी पूरी सकारात्मकता से खेलना होगा। भारत और जॉर्डन के बाच मैत्री मुकाबला अम्मान में किंग अब्दुल्लाह द्वितीय स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत को 2019 में यूएई में होने वाले एफसी एशिया कप के लिए मेजबान यूएई, थाईलैंड और बहरीन के साथ रखा गया है। भारत को अपना पहला मैच थाईलैंड से छह जनवरी को खेलना है।

टीम इस प्रकार है - गोलकीपर - गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर - प्रीतम कोटल, नीशू कुमार, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाषीश बोस, नारायण दास, जैरी लालरिनजुआला।

मिडफील्डर - उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणय हल्दर, अनिरूद्ध थापा, विनीत राय, जरमनप्रीत सिंह, हलीचरण नरजारी, आशीक कुरूनियान।

फारवर्ड - जेजे लालपेखलुआ, सुमीत पासी, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एटीपी फाइनल्स में एंडरसन हारे, 15वीं बार सेमीफाइनल पहुंचे में फेडरर