एम्सटर्डम। रीयाल मैड्रिड ने मार्को असेन्सियो के आखिरी क्षणों में किए गए निर्णायक गोल और चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाले वीएआर की मदद से अंतिम सोलह के पहले चरण के मुकाबले में अजाक्स को 2-1 से हराया।
अजाक्स ने पिछले 24 वर्षों से रीयाल मैड्रिड को नहीं हराया है और जब निकोलस टैगलियाफिको ने थिबॉट कूर्टिस की गलती का फायदा उठाकर गोल दागा तो लग रहा था कि वह इस क्रम को तोड़ देगा।
लेकिन रेफरी दामिर स्कोमिना ने वीएआर के जरिए पाया कि डुसान टेडिच तब आफसाइड थे और इस तरह से यह गोल अमान्य हो गया। करीम बेंजेमा (60वें मिनट) और असेन्सियो (87वें मिनट) ने दूसरे हाफ में दो महत्वपूर्ण गोल किए।
हकीम जिएच (75वें मिनट) ने बराबरी का गोल किया लेकिन असेन्सियो ने अंतिम सीटी बजने से कुछ मिनट पहले निर्णायक गोल दागकर रीयाल को जीत दिला दी।