नई दिल्ली। इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान के गोलकीपर अस्मिर बेगोविच ने कहा है कि उनके ब्रिटिश एजेंट की मां भारत में लॉकडाउन के कारण गोवा में फंसी हुई है।
उन्होंने ब्रिटेन की सरकार से उन्हें वापस लाने में मदद करने की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें गोवा में खाना और पानी जुटाने में काफी परेशानी हो रही है।
इस 32 साल के खिलाड़ी ने हालांकि अपने ट्विटर पोस्ट में महिला का नाम नहीं बताया। बेगोविच ने ट्वीट किया, ‘मेरे करीबी दोस्त और एजेंट की 67 वर्षीय मां गोवा में सैकड़ों अन्य ब्रिटिश नागरिकों के साथ भारत में फंसी हुई हैं।
वहां संपूर्ण लॉकडाउन के कारण उनके लिए भोजन और पानी जुटाना मुश्किल होता जा रहा है।’ उन्होंने ब्रिटिश सरकार से सहायता के लिए याचिका के लिंक के साथ पोस्ट किया, ‘ब्रिटिश सरकार को इन नागरिकों को वापस लाने के लिए कृपया इस याचिका पर हस्ताक्षर करें।’