ललित ने कहा कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री ने व्यापक पैमाने पर इस खेल का उद्धार किया।उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि हॉकी में नवीन पटनायक सर की भूमिका एक नायक की है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने हॉकी के लिए जो कुछ भी किया है वह अकल्पनीय है। Immense pleasure meeting victorious #IndianHockey Team after winning coveted bronze medal in #ParisOlympics2024. Hockey is not just a sport; it is a way of life in #Odisha. We always share a special bond with this beautiful game. May the team continue its winning momentum and… pic.twitter.com/9t5cUmCNaf
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 22, 2024
इससे पहले भारतीय टीम का बुधवार को यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया था और ओडिशा सरकार ने उसे सम्मानित किया।राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टीम के सदस्यों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसमें राज्य के स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास को चार करोड़ रुपये दिए गए। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को 50 लाख रुपये दिए गए जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए। सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये दिए गए।(भाषा)VIDEO | Former #Odisha CM Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) interacted and felicitated members of Olympic Bronze Medal winning men's hockey team at his residence in #Bhubaneswar, earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/MTJl7HBmlq