Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फार्मूला वन विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटल 2020 सत्र के बाद फेरारी छोड़ देंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें फार्मूला वन विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटल 2020 सत्र के बाद फेरारी छोड़ देंगे
, मंगलवार, 12 मई 2020 (14:42 IST)
पेरिस। चार बार के फार्मूला वन विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटल ने मंगलवार को कहा कि वह इस सत्र के बाद फेरारी छोड़े देंगे और यह दोनों पक्ष का संयुक्त फैसला है। 
 
वेटल के स्थान पर किसी अन्य ड्राइवर का चयन अभी तक नहीं किया गया है। वेटल ने इससे पहले रेडबुल की तरफ से एफवन में शानदार प्रदर्शन किया था और वह 2015 में फेरारी से जुड़े थे। 
 
इस 32 वर्षीय जर्मन ने फेरारी के बयान में कहा, ‘स्कूडेरिया फेरारी के साथ मेरा रिश्ता 2020 के अंत में समाप्त हो जाएगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस खेल में सर्वश्रेष्ठ संभावित परिणाम हासिल करने के लिए सभी पक्षों के लिए बेहतर तालमेल बिठाना जरूरी है। टीम और मुझे लगा कि इस सत्र से आगे भी साथ में बने रहने की आम इच्छा अब नहीं रह गई है।’ फेरारी की तरफ से वेटल ने 14 रेस में हिस्सा लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर की तरह हैं कोहली जबकि स्मिथ की मानसिक मजबूती नडाल जैसी : डिविलियर्स