Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WHO ने बताया Corona Virus से निपटने का फॉर्मूला

Advertiesment
हमें फॉलो करें WHO ने बताया Corona Virus से निपटने का फॉर्मूला
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (16:58 IST)
बर्लिन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में जिस अल्कोहल युक्त कीटाणुनाशक के प्रयोग की सिफारिश की है, उसके कारगर होने की पुष्टि एक अध्ययन में हुई है।

जर्मनी की रूर बोचम विश्वविद्यालय (आरयूबी) के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार फार्मेसियों द्वारा यह यौगिक आसानी से तैयार किए जा सकते हैं और बाजार में कीटाणुनाशक की कमी को दूर कर सकते हैं।

एमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने सार्स-कोविड-2 के वायरस को डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए दो यौगिकों के सामने 30 सेकंड तक रखा।

आरयूबी के स्टीफन फैंडर ने कहा कि हाथ में लगाने वाले सैनिटाइजर के लिए तय समय-सीमा के आधार पर ही यह समय चुना गया। इसके बाद टीम ने इसकी जांच में यह पता लगाने की कोशिश की कि इनमें से कितने वायरस संक्रमित करने के लिए सक्रिय रह पाते हैं।
webdunia

उन्होंने बताया कि इसमें पाया गया है कि डब्ल्यूएचओ के दोनों यौगिकों ने 30 सेकेंड के भीतर पर्याप्त संख्या में वायरसों को निष्क्रिय कर दिया। इस यौगिक में मुख्य रूप से अल्कोहल एथेनॉल और आइसोप्रोपेनॉल शामिल हैं।

डब्ल्यूएचओ की सिफारिश वाले यौगिक में मुख्य रूप से 80 फीसदी एथेनॉल, 1.45 फीसदी ग्लिसरीन और 0.125 फीसदी हाइड्रोजन पेरॉक्साइड है। वहीं दूसरे यौगिक में 75 फीसदी आइसोप्रोपेनॉल, 1.45 फीसदी ग्लिसरीन और 0.125 हाइड्रोजन पेरॉक्साइड है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, तेलंगाना सरकार ने 7 मई तक बढ़ाया Lockdown